गोल्डन बुक में नाम दर्ज खबरगली Shanta of Bhilai created a world record

भिलाई (khabargali)  छत्तीसगढ़ की विलुप्त होती संस्कृति में छत्तीसगढ़ की पारस्परिक साड़ी अण्डी लुगरा को पुन: स्थापित करने के लिए रूपाली महतारी गुड़ी बहुउद्देशीय संस्था की अध्यक्ष सेक्टर-2 भिलाई निवासी शान्ता शर्मा ने अनोखा प्रयास किया। इस प्रयास ने उन्हें वर्ल्ड रिकॉर्डधारी बना दिया। वे अब तक 16000 महिलाओं व युवतियों को यह साड़ी भेंट कर चुकी हैं। उनके यह कार्य गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज हो गया है।

एशिया प्रमुख ने दिए प्रमाण-पत्र