ग्राम बोरीगारका

दुर्ग (khabargali) इंडियन नेवी ने पहली बार एसएसआर ( सीनियर सेकेंडरी रिक्रूट) के रूप में महिलाओं को शामिल होने का सुनहरा अवसर दिया। इसके पहली महिला बैच में छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिला अंतर्गत ग्राम बोरीगारका की बेटी हिशा बघेल का चयन हुआ था। ट्रेंनिग पूरी कर हिषा अपने गांव बोरीगारका लौटी, गांव लौटने पर हिशा के भाई कोमल सहित ग्रामीणों ने उसका भव्य स्वागत किया। गांव में रैली भी निकाली गई। भाई कोमल बघेल हिशा को दुर्ग स्टेशन से अपनी गाड़ी में गांव लेकर पहुंचे।