गृह विभाग ने जारी किया आदेश खबरगली SIA will investigate the incident of martyr ASP Giripunje

रायपुर (Khabargali) नक्सली के आईईडी ब्लास्ट में शहीद एएसपी आकाश राव गिरिपुंजे घटना की जांच स्टेट इंवेस्टिगेशन एजेंसी (एसआईए) करेगी। इस संबध में गृह विभाग ने आदेश जारी किया है। जांच टीम में एसआईए के एसपी समेत 6 पुलिसकर्मी शामिल किए गए हैं। इसमें एसपी, एएसपी, टीआई और एसआई शामिल हैं।