Gods and Goddesses displayed bravery

मैनपुर (khabargali) तहसील मुख्यालय मैनपुर से लगभग 32 किलोमीटर दूर राजापड़ाव क्षेत्र के भूतबेडा में मंगलवार को देवी मड़ई मेला का आयोजन हुआ। जहां क्षेत्र के प्रमुख देवी देवता बजा घाटी, कचना धुरवा, गादी माई, कुंवर बाबा, कामेश्वरीन के अगुवाई में क्षेत्र भर के डांग डोरी ध्वजा पताका मड़ई भांठा देव स्थल भूतबेडा पहुंचने के बाद विधि विधान से सेवा सत्कार करते हुए दोपहर 3 बजे के आसपास मड़ई बिहई का कार्य संपन्न हुआ। फिर देवी देवताओं द्वारा शौर्य प्रदर्शन किया गया। जिसे देखने के लिए जन सैलाब उमड़ पड़ा। देवी देवताओं को फूलमाला पहनाते हुए सुख समृद्धि स्वास्थ्य की कामना की