Government should arrange motivational tour of Cellular Jail for children

मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय से मुलाकात में महाराष्‍ट्र मंडल के अध्‍यक्ष काले ने रखी मांग

रायपुर (खबरगली)छत्‍तीसगढ़ के युवाओं को स्‍वातंत्र्य वीर विनायक दामोदर सावरकर के जीवन चरित्र को समझाने, खासकर स्‍वतंत्रता संग्राम में उनके संघर्ष का प्रत्‍यक्ष अनुभव कराने के लिए राज्‍य सरकार सौ- सौ युवाओं का ग्रुप बनाकर उन्‍हें अंडमान के सेल्‍युलर जेल की यात्रा कराए। मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय से सीएम हाउस में हुई विशेष मुलाकात में इस आशय की मांग महाराष्‍ट्र मंडल के अध्‍यक्ष अजय मधुकर काले ने की। छत्‍तीसगढ़ राज्‍य मेडिकल सर्विस कॉरपोरेशन लिमिटेड के अध्‍यक्ष द