A high speed pickup collided with a parked truck

मुख्यमंत्री साय ने जताया दुख, घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना

बेमेतरा (khabargali) बेमेतरा के कठिया गांव में खड़े ट्रक से पिकअप जा टकराई, इस दर्दनाक हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई वहीं 4 गंभीर लोगों को रायपुर एम्स में इलाज के लिए भर्ती किया गया है। सिमगा के गांव तिरैया में छटी कार्यक्रम का आयोजन था जिसमें शामिल होने 35 लोग पिकअप में सवार होकर सिमगा गए थे लौटते वक्त देर रात करीब 2 बजे यह हादसा हो गया। हादसा इतना दर्दनाक था कि आसपास के लोग सन्न रह गए।