including five minors

नई दिल्ली (खबरगली) दिल्ली में सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करने को लेकर शुरू हुआ विवाद एक बार फिर जानलेवा साबित हुआ। दक्षिण-पूर्वी जिले के जैतपुर इलाके में गुरुवार देर रात समझौते के बहाने बुलाकर तीन युवकों पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला किया गया। इस हमले में 21 वर्षीय कृष्णा साहू की मौत हो गई, जबकि उसके दोस्त सन्नी और प्रिंस गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस के अनुसार, वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे। सूचना मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू की और कार्रवाई करते हुए पांच नाबालिगों समेत कुल आठ आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इल