ईओडब्ल्यू कर चुका है चालान पेश खबरगली Now ED enters CGMSC scam

रायपुर (khabargali) प्रदेश में हुए 550 करोड़ के सीजीएमएससी घोटाले की जांच अब ईडी भी करेगी। ईओडब्ल्यू से घोटाले के दस्तावेज मिलते ही इसका अध्ययन किया जा रहा है। इस घोटाले में जेल भेजे गए आरोपियों से जल्दी ही पूछताछ कर बयान लिया जाएगा।

संदेह के दायरे में आने वालों को समंस जारी कर बुलवाया जाएगा। ईडी के अधिकारी इसकी तैयारियों में जुटी है। इस खेल में शामिल अधिकारियों, कांग्रेस नेता और रसूखदार लोगों को तलब किया जाएगा।