इस बार मस्जिदों-मदरसों पर होगा ध्वजारोहण खबरगली Waqf Board issued order for Independence Day

रायपुर (khabargali)  राजधानी सहित प्रदेश भर के मस्जिदों-मदरसों, दरगाहों पर ध्वजारोहण किया जाएगा। 15 अगस्त को यौमे आज़ादी (स्वतंत्रता दिवस) के अवसर पर सभी मस्जिद, दरगाह, मदरसा के मुख्य द्वार के सामने तिरंगा फहराने का आदेश जारी किया गया है। यह आदेश छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉक्टर सलीम राज की ओर से जारी किया गया है। 

आदेश में कहा गया है कि इस वर्ष 15 अगस्त को देश में 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस के दिन इन स्थानों पर ध्वजारोहण किया जाएगा। इस अवसर पर राज्य की सभी मस्जिदों, मदरसों और दरगाहों के मुख्य द्वार पर ध्वजारोहण किया जाएगा।