रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ के सबसे चर्चित हत्याकाण्ड एनसीपीं नेता रामावतार जग्गी मर्डर केस में कोर्ट का फैसला आया हैं। इस मामले में कोर्ट ने सभी आरोपियों को उम्र कैद की सजा सुनाई हैं। याहया ढेबर, अभय गोयल व चिमन सिंह समेत सभी 28 अभियुक्तों को आजीवन कैद की सजा सुनाई गई है। अभियुक्तों की ओर से लगाई गई याचिका को कोर्ट ने खारिज कर दिया है। इस फैसले के बाद जग्गी के पुत्र सतीश जग्गी ने कहा है कि भगवान के घर देर है अंधेर नहीं। उन्होने कहा कि उनके पिता की आत्मा और जग्गी परिवार को सुकून मिला है। अमित को सजा दिलवाने के लिए उनकी कानूनी लड़ाई जारी रहेगी।
- Today is: