जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का निधन

बिहार सहित 4 राज्यों के राज्यपाल रहे, उनके कार्यकाल में आज ही के दिन आर्टिकल-370 हटा था

नई दिल्ली (खबरगली) जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल और अनुभवी नेता सत्यपाल मलिक का मंगलवार को दिल्ली में निधन हो गया। उन्होंने दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में 79 वर्ष की आयु में अंति सांस ली। मलिक के निधन की खबर आने के साथ ही राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर दौड़ गई। अलग-अलग सियासी दलों के नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।