कांग्रेस शासन में शुरु किए गए योगासन केंद्रों के आचार्यों को 9 महीने बीत रहे अब तक नहीं मिला मानदेय

नियमित जारी करने मुख्यमंत्री को लिखा गया पत्र

रायपुर (khabargali)2023 में विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगने से ठीक पहले कांग्रेस सरकार ने आचार संहिता लगने से ठीक पहले राज्य के विभिन्न नगरों के साथ नगर में करीब 70 योगासन केंद्रों का बड़े जोर शोर के साथ शुभारंभ किया था। इन योग केन्द्रों में योगासन संचालित करने वाले आचार्यों की नियुक्ति की गई थी। इन आचार्यों को इन केंद्रों में का संचालन शुरू करने से पहले रायपुर में सप्ताह भर तक योग आयोग के द्वारा प्रशिक्षण भी दिया गया था। इन उन केंद्रों का संचालन कर रहे योग आचार्यों को अभी जुलाई 2024 तक 9 महीने हो च