केबीसी में हॉट सीट पर बैठ आदिवासी युवक ने जीते 50 लाख..बैंक खाते में थे 240 रुपये

चार सितंबर को उनके आखिरी सवाल के शो का टीवी पर प्रसारण होगा

बैतूल(मध्यप्रदेश) (khabargali) किस्मत साथ दें और खुद का हौसला हो तो कुछ भी संभव है। बैतूल जिले की चिचोली तहसील का ग्राम असाड़ी इन दिनों टीवी गेम शो -कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी )- में 50 लाख रुपये जीतने वाले छात्र बंटी वाडिवा के कारण सुर्खियां बटोर रहा है। आदिवासी समाज के पहले युवा ने कौन बनेगा करोड़पति टीवी शो की हाट सीट पर पहुंचकर 50 लाख रुपये जीत लिए। उनकी इस उपलब्धि पर गांव ही नहीं, बल्कि पूरे जिले के लोग गौरव महसूस कर रहे हैं। मध्यप्रदेश ही नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ में भी