कई मलबे में दबे खबरगली The roof of a government school collapsed

राजस्थान (khabargali)  राजस्थान के झालावाड़ जिले में मनोहर थाना ब्लॉक के पिपलोदी गांव के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय की छत गिरने से हादसे में 7 बच्चों की मौत हो गई। लगभग 15 बच्‍चे घायल हो गए /अभी 41 बच्‍चों के मलबे में दबे होने की आशंका है।

घटना के बाद से इलाके में अफरा-तफरी मच गई है और बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने हादसे में बच्चों की मौत की पुष्टि की है। उन्होंने कलेक्टर से फोन पर बात कर राहत और बचाव के काम में तेजी लाने और घायल बच्चों के इलाज की समुचित व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए हैं।