कई टूरिस्ट फंसे खबरगली Continuous rain for 12 hours in Ahmedabad

अहमदाबाद (khabargali) गुजरात के अहमदाबाद में पिछले 12 घंटे से लगातार तेज बारिश हो रही है। इसके चलते शहर में बाढ़ जैसे हालात बनने लगे है। अहमदाबाद के साथ साथ राज्य के मणिनगर, वटवा, सिटीएम, हाटकेश्वर, निकोल ओधव और विराट नगर समेत कई पूर्वी क्षेत्रों में भी पानी भर गया है।  वहीं देश के दूसरे राज्यों में भी बारिश का कहर जोरों पर है। इसमें मध्य प्रदेश और राजस्थान जैसे राज्य शामिल है।