Katghora emerged as the preferred bidder for lithium and rare minerals REE block

कटघोरा लिथियम और दुर्लभ खनिज (आरईई) ब्लॉक के लिए पसंदीदा बोलीदाता बनकर उभरा

देश का पहला लिथियम ब्लॉक मैकी साउथ माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड के नाम

कोरबा के कटघोरा में 250 हेक्टेयर में फैला है लिथियम का भंडार

कोरबा (khabargali) खान मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि माइकी साउथ माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड ने छत्तीसगढ़ में बिक्री के लिए रखा गया देश का पहला लिथियम ब्लॉक हासिल कर लिया है। दरअसल छत्तीसगढ़ के कोरबा के कटघोरा में लिथियम का बड़ा भंडार मिला है। जमीन के नीचे लिथियम मिलने के बाद से खनन के लिए नीलामी की तैयारी चल रही थी। सोमवार को मैकी