Kathak dance in Lucknow Gharana

अनेक नृत्य स्पर्धाओं में पुरस्कार के साथ मिस छत्तीसगढ़ और मिस ब्यूटी आइकन ऑफ इंडिया का खिताब भी जीत चुकी हैं अंजलि

रायपुर (khabargali) इस बार विश्व विख्यात रायगढ़ में होने वाले चक्रधर समारोह में देश और विदेश के कलाकारों के साथ रायपुर की अंजली शर्मा के कत्थक नृत्य को भी शामिल किया गया है. इस आयोजन में देश विदेश के अनेक कलाकार अपनी प्रस्तुती दे रहे हैं. रायपुर की अंजली शर्मा ने इस समारोह में देवी स्तुति, तीन ताल, लखनउ घराना में कत्थक नृत्य प्रस्तुत किया.