मिस ब्यूटी आइकन आॅफ इंडिया

अनेक नृत्य स्पर्धाओं में पुरस्कार के साथ मिस छत्तीसगढ़ और मिस ब्यूटी आइकन ऑफ इंडिया का खिताब भी जीत चुकी हैं अंजलि

रायपुर (khabargali) इस बार विश्व विख्यात रायगढ़ में होने वाले चक्रधर समारोह में देश और विदेश के कलाकारों के साथ रायपुर की अंजली शर्मा के कत्थक नृत्य को भी शामिल किया गया है. इस आयोजन में देश विदेश के अनेक कलाकार अपनी प्रस्तुती दे रहे हैं. रायपुर की अंजली शर्मा ने इस समारोह में देवी स्तुति, तीन ताल, लखनउ घराना में कत्थक नृत्य प्रस्तुत किया.