खबरगली MP Brijmohan Agrawal raised the issue of digital arrest fraud in the Lok Sabha

नई दिल्ली /रायपुर (खबरगली) सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने लोकसभा में गुरुवार को शून्य काल के दौरान डिजिटल अरेस्ट फाइनेंशियल फ्रॉड में हो रही तेज़ बढ़ोतरी पर गहरी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि आम नागरिकों की आर्थिक सुरक्षा — खासकर वरिष्ठ नागरिकों की फाइनेंशियल सिक्योरिटी — पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है। अग्रवाल ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से भारतीय बैंकिंग सिस्टम में AI-आधारित सेफ्टी होल्ड सिस्टम और एस्को मैकेनिज्म को लागू करने की मांग की, ताकि संदिग्ध लेन-देन को तुरंत रोका जा सके।