उदयपुर-अंबिकापुर (खबरगली) आरआरवीयूएनएल की सीएसआर पहल के तहत आयोजित द्वितीय पीसीबी फुटबॉल टूर्नामेंट 2025 का भव्य समापन साल्ही खेल मैदान में हुआ। 11 दिनों तक चले इस टूर्नामेंट में 16 टीमों के 240 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का उद्देश्य ग्रामीण युवाओं में खेल भावना को प्रोत्साहित करना और फुटबॉल के प्रति रुचि बढ़ाना रहा। फाइनल मुकाबला साल्ही और मेन्ड्रा टीम के बीच खेला गया, जिसमें साल्ही टीम ने रोमांचक संघर्ष के बाद 3–2 से जीत दर्ज कर खिताब अपने नाम किया। निर्णायक गोल बालसाई ने दागा। विजेता साल्ही टीम को ₹61,000 की नकद राशि और पीसीब
- Today is: