खबरगली Raipur's Tikeshwari Sahu will go to Taiwan to play Asian Muay Thai Championship

टिकेश्वरी एशियन म्यू थाई चैंपियनशिप, ताइवान में साहू एशिय चयनित होने वाली छ ग से एक मात्र म्यू थाई खिलाड़ी

9 सदस्यीय भारतीय म्यू थाई दल नई दिल्ली से 16 अक्टूबर को ताइवान रवाना होगा

रायपुर (खबरगली) अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी (IOC) से मान्यता प्राप्त संस्था इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ म्यू थाई एसोसिएशन (IFMA) की भारत मे मान्यता प्राप्त संस्था यूनाइटेड म्यू थाई एसोसिएशन इण्डिया (UMAI) द्वारा सीनियर महिला - पुरूष (23 वर्ष और 23 वर्ष से ऊपर) वर्ग की एशियन म्यू थाई चैंपियनशिप, ताइवान (चीनी ताईपे) में भाग लेने 08 खिलाड़ियों और एक अधिकारी वाले 09 सदस्यीय