लिस्ट जारी खबरगली 53 police personnel including constable transferred

दुर्ग (khabargali) दुर्ग जिले  में सालों से पदस्थ दागी पुलिस कर्मियों को लाइन अटैच किया तो वहीं अब 53 पुलिस कर्मियों का ट्रांसफर किया है। एसएसपी विजय अग्रवाल ने रविवार छुट्टी के दिन तबादले की लिस्ट जारी की।

 उन्होंने 18 मई को जारी ट्रांसफर आदेश में 53 पुलिस कर्मियों को इधर से उधर किया। इसमें 11 एएसआई, 9 प्रधान आरक्षक और 33 आरक्षकों का नाम शामिल है।