large number of police forces deployed... raipurnews cg nwews hindinews latesnews

रायपुर(khabargali) प्रदेश में इन दिनों गौवंश के मामले में सियासत गरमा गई है। गौ तस्करी के खिलाफ लगातार विश्व हिंदू परिषद का प्रदर्शन हो रहा है। आज रायपुर के नलभर चौक पर जुटे करीब 5000 कार्य​कर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं। गौ तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। वहीं आरंग घटना में गिरफ्तार युवकों की रिहाई की मांग की जा रही है। संभावित चुनौती को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात हैं।