रायपुर (khabargali) पं. जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई कर रहे एमबीबीएस फर्स्ट ईयर के छात्रों के लिए हॉस्टल नहीं है। नया हॉस्टल भी नहीं बना है। इसलिए कॉलेज के डीन ने टैगोर नगर स्थित विधायक विश्राम गृह को हॉस्टल बनाने की मांग कर दी है। इसके लिए उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल को पत्र भी लिखा है। यही नहीं, वार्डन की टीम ने विधायक विश्राम गृह का निरीक्षण भी कर लिया है। दूसरी ओर, छात्राओं के हॉस्टल के लिए अभी भी जगह की तलाश की जा रही है। अगस्त में एडमिशन शुरू हो जाएगा। ऐसे में छात्र-छात्राओं को देवेंद्रनगर स्थित मकानों में महंगे के किराए में रहना पड़ेगा।
- Today is: