LMG और BGL लॉन्चर जैसे बड़े हथियार मिले

बीजापुर (khabargali) छत्तीसगढ़ में चुनाव से पहले नक्सलियों के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया गया है . बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 9 नक्सली मारे गए हैं. राज्य पुलिस ने ये जानकारी दी है पुलिस के अनुसार, सोमवार, 1 अप्रैल की रात को बीजापुर जिले के थाना गंगालूर क्षेत्र में सुरक्षाबलों की एक संयुक्त टीम ने बड़ा सर्च ऑपरेशन चलाया था. कुछ घंटे बाद, मंगलवार की सुबह करीब छह बजे कोरचोली के जंगलों में जब सुरक्षाबल पहुंचे तो नक्सलियों से मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में 9 नक्सली मारे गए और कई घायल हुए. गोलीबारी में किसी सुरक्षाकर्मी के घायल होने की सूचना नहीं है.