मातृ-पितृ दिवस

रायपुर (khabargali) हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी जे सी आई रायपुर वामा कैपिटल चितवन वॄद्धाश्रम के बुजुर्गों के साथ मिलकर मातृ-पितृ दिवस का भव्य आयोजन 14 फरवरी को करने जा रही है। दरअसल वेलेंटाइन डे पर खुलेआम पश्चिमी सभ्यता को देखकर भारतीय संस्कृति का उपहास बनाया जा रहा है। इससे कुछ समाजसेवी संगठन व लोग इसे बच्चों में संस्कार नहीं होने से जोड़कर देखते है। लगभग विगत एक माह से वामा के सदस्य आश्रम के बुजुर्गों के साथ मिलकर जोरदार तैयारी मे लगे हुए है। अपने घर व परिवार से दूर वामा के सदस्यों के अपनेपन के बीच भिन्न भिन्न प्रोग्राम मे हिस्सा लेते हुए उनका उत्साह देखते