मेट्रो सेवाएं ठप 7 की मौत खबरगली Kolkata lashed by heavy rains for the past 24 hours; Howrah station yard submerged

कोलकाता (खबरगली) कोलकाता में बीते 24 घंटों से हो रही मूसलाधार बारिश ने शहर को पानी-पानी कर दिया है। रात भर चले सैलाब ने जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया, जबकि जलभराव के कारण 7 लोगों की बिजली के करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई। हावड़ा रेलवे स्टेशन का यार्ड पानी में डूब गया, मेट्रो और उपनगरीय ट्रेन सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुईं, और सड़कों पर ट्रैफिक जाम ने यात्रियों को खासी परेशानी दी।

बिजली के करंट से 7 की मौत