रायपुर (खबरगली) छत्तीसगढ़ में नगरीय निकायों के चुनाव अगले कुछ महीनों के लिए टलने जा रहे हैं। वजह ये है कि निकायों के मेयर और पालिकाध्यक्ष के 27 दिसंबर को होने वाला आरक्षण अब 7 जनवरी को किया जाएगा। इधर राज्य निर्वाचन आयोग को जनवरी से मतदाता सूची का पुनरीक्षण करना है। इस काम में कम से कम तीन महीने का समय लग सकता है। मतदाता सूची का पुनरीक्षण हुए बिना नए चुनाव नहीं कराए जा सकते हैं। इस आधार पर माना जा रहा है कि नगरीय निकायों के चुनाव कम से कम तीन माह या उससे अधिक समय के लिए टल सकते हैं। दूसरी ओर नगरीय निकायों की निर्वाचित सभाओं का कार्यकाल 5 जनवरी को समाप्त हो
- Today is: