Mahaveer Intercontinental Service Organization Raipur

रायपुर (khabargali) राजधानी के समाजसेवी अखिलेश सिंह जी को जुनून है जरूरतमंदों की सेवा करने का। कोविड काल में उन्होंने जरूरतमंदों की बढ़ चढ़ कर सेवा की। इसी कड़ी में उन्होंने अपना जन्मदिन महावीर इंटरकाॅटिनेन्टल सर्विस आर्गेनाइजेशन रायपुर के सहयोग के साथ लायंस वृद्धाश्रम श्यामनगर रायपुर में मनाया। जहां उन्होंने आदरणीय वृद्धजनों को 35किलो चांवल,10किलो शंकर,हल्दी, धनिया,मिर्च मसाला के 40पैकेट्स,25 कंबल,12 ऊनी शाल,40मास्क तथा मिठाई नमकीन का सहर्ष वितरण किया। बुजुर्गो ने उन्हें असीम आशीर्वाद दिया।