मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े को मिली जान से मारने की धमकी

रायपुर (खबरगली) छत्तीसगढ़ सरकार में महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े को जान से मारने की धमकी मिली है। आरोपी ने मंत्री सहित उनके परिवार के लोगों को जान से मारने व करोड़ो के फर्जी घोटाले में फंसाने की धमकी देने का सनसनीखेज मामला प्रकाश सामने आया है। इस मामले में भटगांव पुलिस ने मंत्री को धमकी देने वाले आरोपी रविन्द्र यादव के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।