मुंबई को मिला दूसरा एयरपोर्ट

मुंबई (ख़बरगली) नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (एनएमआइए) का 25 वर्ष पुराना सपना बुधवार को धरातल पर उतरा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका उद्घाटन किया। करीब 1160 एकड़ में फैले इस एयरपोर्ट से सालाना दो करोड़ यात्रियों की आवाजाही संभव होगी। यह देश का सबसे बड़ा ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट प्रोजेक्ट है। माना जा रहा है कि इसी माह के आखिर में बुकिंग शुरू हो जाएंगी।