Medicity will give international recognition to medical tourism cg news chhattisgarh cg big news khabargali

रायपुर (khabargali) प्रदेश में पांचों संभाग में एक-एक मेडिसिटी बनाई जाएगी। प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने के लिए छत्तीसगढ़ नवा अंजोर 2047 में जो 13 थीम तैयार की गई है, उसमें हैल्थ और न्यूट्रिशन भी शामिल हैं। इसमें ही मेडिसिटी का प्रावधान किया गया है। इस तरह से प्रदेश सभी संभागों में एक-एक मेडिसिटी बनाई जाएगी। इस मेडिसिटी के जरिए मुख्य चिकित्सा संस्थान को केंद्र में रखकर विकसित उच्च गुणवत्ता वाली टर्शरी केयर, दक्ष श्रमबल और चिकित्सा पर्यटन केंद्र के रूप में डेवलप किया जाएगा।