पुलिस के साथ विधायक के समर्थकों की धक्का मुक्की भी हुई
भिलाईनगर (khabargali) बलौदाबाजार में 10 जून को प्रशासनिक भवनों में आगजनी व तोड़फोड़ के मामले में आखिरकार कांग्रेस के भिलाईनगर विधायक देवेन्द्र यादव को शनिवार की शाम को बलौदाबाजार पुलिस गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई। देवेन्द्र यादव के खिलाफ धारा 186, 353, 332, 307 व लोक संपति निवारण अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर गिरफ्तारी की गई है। अब तक इस मामले में 179 आरोपी गिरफ्तार किये जा चुके हैं