more than 30 journalists will spread the colours of singing

पुरानी बस्ती के छत्तीसगढ़ी अग्रवाल समाज भवन में शनिवार शाम 6 बजे से होगा कार्यक्रम

रायपुर (खबरगली) राजधानी के पत्रकारों के लिए शनिवार दो अगस्त की शाम एक संगीतमय आयोजन किया जा रहा है। सुरीले कलमकार के नाम से आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में मीडिया से जुड़े गायक कलाकार अपनी गायकी का रंग बिखेरेंगे। कार्यक्रम के संयोजक कौशल स्वर्णबेर ने बताया कि भोर एक सामाजिक संस्था द्वारा अयोजित इस कार्यक्रम में अलग-अलग मीडिया संस्थानों के 30 से ज्यादा पत्रकार नए-पुराने आैर सदाबहार नगमे पेश करेंगे। इस दौरान श्रोता किशोर कुमार, मोहम्मद रफी, मुकेश कुमार आैर लता मंगेश