Mr. Jitendra Bhai Chauhan

सरोना बस्ती के 100 से ज्यादा बच्चे खुशी से झूम उठे

रायपुर (khabargali) बाल दिवस एवं गुरु नानक जयंती,  प्रकाश पर्व के शुभ अवसर पर चरामेति फाउंडेशन द्वारा ग्राम सरोना,  पुराना बाज़ार चौक स्थित  आंगनवाड़ी केन्द्र क्रमांक-एक में बस्ती के एक से छः वर्ष तक के करीब 100 बच्चों को मुम्बई के श्री भरत भाई रावरिया, विनीत अपेरल एवं श्री मूलचंद भाई डेढिया, सांताक्लास से प्राप्त नये टी शर्ट एवं हाफ पेंट वितरित किये गये।

Tags