musical evening mesmerized the audience

रायपुर (खबरगली) राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) रायपुर के "रागा - द म्यूजिक क्लब" ने 13 नवंबर 2024 को “श्रुति 2024” का आयोजन किया, जिसने पूरे परिसर को संगीतमयी धुनों से मंत्रमुग्ध कर दिया। इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्रों, फैकल्टी सदस्यों, और अन्य दर्शकों ने संगीतमयी प्रस्तुतियों का आनंद लिया। महोत्सव का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ. एन. वी. रमना राव, निदेशक, एनआईटी रायपुर ने दीप प्रज्वलन के साथ किया।