जीपीएम (khabargali) गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिला में रफ्तार के कहर ने चार जिंदगिंया छीन ली। यहां तेज रफ्तार कार के चालक ने बाइक सवार युवक-युवती को चपेट में लेकर टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार चार दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि कार का चालक शराब के नशे में धुत्त था। जिसने एक के बाद एक दो बाइक को चपेट में लेकर एक्सीडेंट किया। बताया जा रहा है कि घटना के बाद तेज रफ्तार कार पेड़ से जा टकरायी। इस हादसे में शराब के नशे में धुत्त कार के चालक को भी गंभीर चोट आई है।
- Today is: