नशे में धुत कार चालक ने 2 बाइक को मारी टक्कर, जन्मदिन मनाकर लौट रहे 4 युवक-युवती की मौत

Drunk car driver hits 2 bikes, 4 young men and women returning from birthday celebrations die latest News hindi News big News Chhattisgarh news khabargali

जीपीएम (khabargali) गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिला में रफ्तार के कहर ने चार जिंदगिंया छीन ली। यहां तेज रफ्तार कार के चालक ने बाइक सवार युवक-युवती को चपेट में लेकर टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार चार दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि कार का चालक शराब के नशे में धुत्त था। जिसने एक के बाद एक दो बाइक को चपेट में लेकर एक्सीडेंट किया। बताया जा रहा है कि घटना के बाद तेज रफ्तार कार पेड़ से जा टकरायी। इस हादसे में शराब के नशे में धुत्त कार के चालक को भी गंभीर चोट आई है।

सड़क दुर्घटना का ये मामला पेंड्रा थाना क्षेत्र के मझगवां क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक ये भीषण सड़क दुर्घटना रविवार देर रात की बतायी जा रही है। बताया जा रहा है कि 25 वर्षीय गंगाराम गंधर्व अपने साथी रामावतार गोंड, भूपेंद्र गोंड और शानू केवंट के साथ अपने फ्रेंड के बर्थ पार्टी में गये हुए थे। देर रात सभी चार दोस्त दो बाइक से वापस अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान शराब के नशे में धुत कार के चालक ने मरवाही की तरफ जाने के दौरान दोनों बाइक को चपेट में लेकर टक्कर मार दी। इस हादसे में कार की टक्कर के बाद बाइक सवार 3 युवक और एक युवती सड़क पर दूर जा गिरे।

वहीं तेज रफ्तार अनियंत्रित कार सड़क किनारे पेड़ से जा टकरायी। इस हादसे में गंभीर रूप से घायल 2 दोस्तों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं एक अन्य युवक और युवती की पुलिस और राहगिरों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गयी। पुलिस ने बताया कि इस हादसे में कार चला रहे स्वनिल नामक युवक को भी गंभीर चोट आई है। उसे भी इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 पेंड्रा पुलिस ने आरोपी कार चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। वहीं इस हादसे की जानकारी के बाद पीड़ित परिवार सहित पूरे क्षेत्र में मातम व्यापत है। पुलिस ने आज चारों मृतकों का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है।

Category