नवा रायपुर में बन रहा नया विधानसभा

रायपुर (khabargali)  नवा रायपुर के सेक्टर-19 में 51 एकड़ भूमि पर छत्तीसगढ़ की नवीन विधानसभा का निर्माण अक्टूबर तक पूरा करने का लक्ष्य दिया गया है। नवबर में इसका लोकार्पण करने का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बुलाने की तैयारी है। इसके आधार पर तैयारी शुरू हो गई है। माना जा रहा है कि विधानसभा का शीतकालीन सत्र नए विधानसभा परिसर में ही लगेगा। बता दें कि इस साल छत्तीसगढ़ विधानसभा अपना 25वां रजत जयंती वर्ष माना रहा है।