NDRF and SDRF teams are doing rescue operations... Gujarat news latest news hindi news khabargali

गुजरात (khabargali) गुजरात में लगातार बारिश का कहर जारी हैं। बारिश की वजह से हो रही मौतों की संख्या बढ़ती जा रहे हैं। बाढ़ हादसों में अब तक 26 लोगों की मौत हुई, जबकि 18 हजार लोगों का रेस्क्यू किया गया। PM मोदी ने CM भूपेंद्र पटेल से फोन पर राज्य के हालात का जायजा लिया।

बुधवार यानि 28 अगस्त को द्वारका, जामनगर, राजकोट और पोरबंदर जिलों में 12 घंटे में 50 मिमी से 200 मिमी के बीच बारिश दर्ज की गई। द्वारका के भानवड में 185 MM बारिश हुई, यह राज्य में सबसे ज्यादा है।