NDRF और SDRF की टीम कर रही रेस्क्यू...The number of deaths due to rain accidents has increased

गुजरात (khabargali) गुजरात में लगातार बारिश का कहर जारी हैं। बारिश की वजह से हो रही मौतों की संख्या बढ़ती जा रहे हैं। बाढ़ हादसों में अब तक 26 लोगों की मौत हुई, जबकि 18 हजार लोगों का रेस्क्यू किया गया। PM मोदी ने CM भूपेंद्र पटेल से फोन पर राज्य के हालात का जायजा लिया।

बुधवार यानि 28 अगस्त को द्वारका, जामनगर, राजकोट और पोरबंदर जिलों में 12 घंटे में 50 मिमी से 200 मिमी के बीच बारिश दर्ज की गई। द्वारका के भानवड में 185 MM बारिश हुई, यह राज्य में सबसे ज्यादा है।