objectionable documents and digital equipment also seized

मोक्षित कार्पोरेशन के संचालक शशांक चोपड़ा व अन्य लोगों के 20 ठिकानों पर हुई थी छापेमारी , ईओडब्ल्यू-एसीबी की भी जांच जारी

रायपुर (खबरगली) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) रायपुर ने छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कॉर्पोरेशन(सीजीएमएससीएल) में करोड़ों रुपए के चिकित्सा उपकरण व री-एजेंट खरीद घोटाला मामले में छापेमारी के बाद मोक्षित कार्पोरेशन के संचालक शशांक चोपड़ा, उनके परिवार के सदस्यों और सहयोगियों की 40 करोड़ रुपए की संपत्ति फ्रीज की है। बताते चलें कि उक्त घोटाले की ईओडब्ल्यू और एसीबी द्वारा भी जांच चल रही है।  मामले में स्वास्थ्य विभाग ने बड़े सप्लायर मोक्षित क