over rate and illegal sale of local and English liquor was raised in the House. Opposition created ruckus by raising questions on criminal incidents. BJP MLA Rajesh Munat

विपक्ष ने आपराधिक घटनाओं पर सवाल उठाते किया हंगामा

रायपुर (khabargali) आज छत्तीसगढ़ के विधानसभा में भाजपा विधायक राजेश मूणत ने देशी-अंग्रेज़ी शराब की आपूर्ति, ओवर रेट और अवैध विक्रय का मामला सदन में उठाया. मूणत ने पूछा- " किस नीति के आधार पर शराब की ख़रीदी की जाती है?" मुख्यमंत्री की अनुपस्थिति में मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने अपने जवाब में कहा- " शराब नीति बनी हुई है. मांग के अनुपात में शराब कंपनियों से इसकी आपूर्ति की जाती है. टेंडर के माध्यम से ख़रीदी की जाती है.