कवासी लखमा

विपक्ष ने आपराधिक घटनाओं पर सवाल उठाते किया हंगामा

रायपुर (khabargali) आज छत्तीसगढ़ के विधानसभा में भाजपा विधायक राजेश मूणत ने देशी-अंग्रेज़ी शराब की आपूर्ति, ओवर रेट और अवैध विक्रय का मामला सदन में उठाया. मूणत ने पूछा- " किस नीति के आधार पर शराब की ख़रीदी की जाती है?" मुख्यमंत्री की अनुपस्थिति में मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने अपने जवाब में कहा- " शराब नीति बनी हुई है. मांग के अनुपात में शराब कंपनियों से इसकी आपूर्ति की जाती है. टेंडर के माध्यम से ख़रीदी की जाती है.