पद्मशाली समाज छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष गोपाल परसावार सहित

रायपुर (khabargali) आज रायपुर क्षेत्र पद्मशाली समाज छत्तीसगढ़ द्वारा सावन के पुण्य पर्व पर श्री गणेश शिव साई मंदिर बुढ़ातालाब रायपुर में भोले शंकर जी का महारुद्राभिषेक का आयोजन किया गया जिसमे छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के पूर्व अध्यक्ष सुशील सन्नी अग्रवाल उपस्थित हुए एवं पूजा अर्चना किए । जिसमे रायपुर क्षेत्र पद्मशाली समाज छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष गोपाल परसावार सहित समाज के अन्य श्रद्धालु भारी मात्रा उपस्थित रहे ।