पीएम मोदी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के रायबरेली से चुनाव लडऩे पर भी निशाना साधा

कहा - कांग्रेस इस बार पहले से भी कम सीटों पर सिमटने जा रही है

बर्धमान(khabargali) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के बर्धमान में रैली को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के रायबरेली से चुनाव लडऩे पर भी निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा, मैंने पहले ही ये भी बता दिया था कि शहजादे वायनाड में हार के डर से अपने लिए दूसरी सीट खोज रहे हैं। अब इन्हें अमेठी से भागकर रायबरेली सीट चुननी पड़ी है। ये लोग घूम-घूम कर सबको कहते हैं - डरो मत। मैं भी इन्हें यही कहूंगा - डरो मत! भागो मत!