पिता श्री गौरव कोटडिया

6 वर्षीय भव्या कोटडिया को अविष्कारकों और 3 वर्षीय भविषा कोटडिया को 100 देशों की राजधानियों का नाम याद है

रायपुर (खबरगली) ये दोनों बहनें हैं‌ । एक है 6 साल की भव्या और दुसरी 3 साल की भविषा कोटडिया । दोनों ही बहनें बहुत अद्भुत हैं। ज्ञान के सागर और संस्कारों की गंगा का अनमोल संगम है । इन दोनों के माता पिता ने जैसी इनकी परवरिश की है कमाल ही है माता-पिता के मार्गदर्शन और घंटों समर्पित अभ्यास के साथ जिन्होंने अपनी असाधारण स्मृति और बुद्धि से दुनिया भर के लोगों के दिलों पर कब्जा कर लिया है। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय से आज उनके निवास कार्यालय में 6