Pakistan's Defense Minister Khawaja Asif

नई दिल्ली (खबरगली) भारत ने एक बार फिर संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान को आतंकवाद के मुद्दे पर कठघरे में खड़ा किया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत ने विशेष रूप से पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के उस बयान का उल्लेख किया है, जिसमें उन्होंने आतंकवादियों को संरक्षण देने की बात स्वीकार की है. भारत का कहना है कि इस ‘स्वीकृति’ से उन्हें कोई आश्चर्य नहीं हुआ है. पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद से दोनों देशों के बीच संबंधों में तनाव बढ़ गया है.