प्रेस क्लब चुनाव का काउंटडाउन शुरू.. देर रात ये है तश्वीर

(khabargali) राजधानी के प्रेस क्लब के चुनाव का अब काउंट डाउन शुरू हो गया गया है, ये खबर लिखते तक अब कुछ घंटे ही रह गए हैं जब मतदान शुरू हो जाएगा, बहरहाल ख़बरगली ने देर रात प्रेस क्लब में जो मंजर देखा वो आपके सामने है, सारे पैनलों ने इस वक्त  जो बैनर-पोस्टर प्रेस क्लब के सामने लगाएं हैं, वो आपको देखने मिलेगा..कल दोपहर तक इनकी संख्या में इजाफा भी तय है। फिलहाल राह चलते लोगों के लिए ये पोस्टर कौतूहल का विषय भी बने हुए हैं कि हो क्या रहा है यहाँ ?