प्रस्तावित 28 प्रतिशत जीएसटी वापसी की मांग छत्तीसगढ़ के ऑनलाइन गेमर्स ने की

रायपुर (khabargali) ऑनलाइन गेमिंग को कैसिनो और हॉर्स रेसिंग जैसा मानते हुए इस पर 28 प्रतिशत जीएसटी लगाने के फैसले से निराश छत्तीसगढ़ के ऑनलाइन गेमर्स इस फैसले को वापस लेने की मांग के साथ 'इंडियन गेमर्स यूनाइटेड' के बैनर तले अन्य शहरों के गेमर्स के साथ एकजुट हुए हैं। कई गेमर्स रायपुर के इनडोर स्टेडियम पर एकत्र हुए और नीति निर्माताओं से ऑनलाइन गेमिंग को ज्यादा टैक्स फ्रेंडली बनाने की मांग के साथ शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया। गेमर्स ने बैनर और प्लेकार्ड्स के साथ नारे लगाए और नीति निर्माताओं का ध्यान इस ओर आकर्षित करने का प्रयास किया।